देश में जहाँ एक तरफ कोरोना से महामारी से लोग भयभीत है वहीँ लोगों के मनो सुकून के लिए दूरदर्शन ने लोगों की लोकप्रिय सीरियल 'रामायण' को एक बार फिर से टेलीकास्ट कर दिया है जिसकी लोकप्रियता आसमान छूती जा रही है|
Third party image referenceजैसा के हर रामायण के दर्शक को पता है की 'रामायण' को रामानंद सागर ने बनाया था जिसमे मुख्य पात्र में नजर आये थे अरुण गोविल, सुनील लाहिरी, दीपिका, दारा सिंह, अरविन्द त्रिवेदी, विजय अरोरा और पद्मा खन्ना से कलाकार. आज हम आपको रामायण के शूटिंग के दौरान की कुछ अनदेखी दुर्लभ तसवीरें दिखानेवाले है, तो आइये देखते है|
Third party image referenceआज हम छोटे परदे पर 'वी एफ एक्स' और 'ग्राफ़िक्स' का इस्तेमाल आम है पर उस ज़माने में ग्राफिक्स और 'वी एफ एक्स' के जगह नीले और हरे परदे का प्रयोग किया जाता था जैसा के आम अरविन्द त्रिवेदी यानी रावण को आप पुष्पक विमान के साथ देख रहे है|
Third party image reference
शायद ही कोई ऐसा इन्सान होगा जिसने सीता का स्वयंवर उत्सुकता के साथ न देखा हो पर क्या अपने शूटिंग के दौरान की ये तसवीरें देखी है जिसमे रामानंद अरुण गोविल यानी राम को सीन समझाते नजर आ रहे है|
Third party image referenceशायद आपको पता न हो की राम और रावण का किरदार निभानेवाले अरविन्द और अरुण गोविल एक बेहद अच्छे दोस्त रहे है और उनके दोस्ती के सबूत के तौर पर आज शूटिंग के दौरान की ये तसवीरें देख रहे है|
Third party image referenceये तस्वीर उस एपिसोड की है जब राम ने रावण का वध करके अयोध्या पुन्हा अवागमन किया था और उस समय शूटिंग के दौरान कुछ इस तरह का माहोल था|
Third party image referenceरामायण में एक ऐसा सीन भी आया था जिसे राम को करने में काफी दिक्कत हो रही थी जिसे रामानंद ने काफी समय तक समझाया था और आपको जानकर हैरानी होगी की रामायण के अधिकतर हिस्से की शूटिंग रात में हुई थी और इस सीन में भी आप रात का माहोल जान सकते है|
Third party image referenceआपको बताते चले की रामायण की शूटिंग मुंबई में ना होकर गुजरात में की गयी थी जिसमे उन्हें जूनियर आर्टिस्ट भी गुजरात से लिए थे और रावण यानी अरविन्द त्रिवेदी जैसे कलाकार भी गुजरात की देंन है|
MUST READ⇒ अब ऐसे दिखते है रामायण के प्रसिद्ध कलाकार??



0 Comments