देखें महाभारत के शूटिंग के दौरान की 7 दुर्लभ तस्वीरें
देश में कोरोना जैसे महांमारी का माहौल बना हुआ है ऐसे में दूरदर्शन ने सभी को ख़ुशी का सौगात देते हुए रामायण और महाभारत को दोबारा टेलीकास्ट कर दिया है और 80 के इन धारावाहिकों की लोकप्रियता आज भी उतनी बरक़रार है जितना की तब थी जब उन्हें पहली बार टेलीकास्ट किया गया था?
Third party image reference
आज हम आपको 1988 में बने बी आर चोपड़ा की मशहूर सीरियल महाभारत की कुछ दुर्लभ अनदेखी तसवीरें दिखानेवाले है|
Third party image reference
महाभारत में मुख्य पात्र में मुकेश खन्ना, नितीश भरद्वाज, अर्जुन, गजेन्द्र चौहान, रूपा गांगुली, सुरेन्द्र पाल, गिरिजा शंकर, गूफी पेंटल, नाजनीन, प्रवीण कुमार, प्रदीप रावत, कुनाल कपूर, पूनीत इस्सर, ऋषभ शुक्ला और रेणुका ईरानी जैसे कई स्टार नजर आये थे|महाभारत देश विदेश में काफी लोकप्रिय है और लोग उस सीरियल के बहुत बड़े फैन है|
Third party image reference
महाभारत के आखरी एपिसोड के बाद सभी कलाकार एक दुसरे से बिदा लेते हुए रोये थे नितीश भरद्वाज यानि कृष्णा से लेकर भीष्म मुकेश खन्ना और अर्जुन द्रोपती बाकि सभी कास्ट रोते हुए नजर आये थे|
Third party image reference
महाभारत के डायरेक्शन रवि चोपड़ा महाभारत के पात्र भीम , विधुर, अर्जुन कुंती और नकुल को सीन समझाते हुए|
Third party image reference
अपने सीन का वेट करते हुए गूफी पेंटल यानी सकुनी मामा, सुरेन्द्र पाल यानी द्रोणाचार्य, रवि चोपड़ा डायरेक्टर, कृष्ण नितीश भरद्वाज, और फ़िरोज़ खान यानी अर्जुन|
Third party image reference
शूटिंग के शुरूआती दिनों की एक रेयर फोटो जिसमे जिसमे बी आर चोपड़ा, अर्जुन, गूफी पेंटल, मुकेश खन्ना और ऋषभ शुक्ल नजर आ रहे है|
Third party image reference
शूटिंग ख़त्म होने के आखरी दिन अर्जुन को रोते हुए कुछ इस तरह से मानते नजर आ रहे है कृष्णा नितीश भारद्वाज|

0 Comments