HINDI HUBB: हम रोज़ बॉलीवुड की बाते करता है चलिए आज कुछ नया करते हुए छोटे परदे यानी टेलीविज़न की बात करते है और देखते है एक ऐसी बोल्ड एक्ट्रेस की ताज़ी तसवीरें जो आजकल काफी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है|

तस्वीरों में दिख रही हसीना बॉलीवुड की नही बल्कि टेलीविज़न जगत की एक कामयाब और बोल्ड एक्ट्रेस है जो आजकल अपनी कामयाबी और बोल्ड अंदाज़ के वजह से काफी सुर्ख़ियों में है और लोग इनकी बोल्डनेस की तारीफे करते दिख रहे है|

बेहद बोल्ड दिख रही हसीना का नाम है भूमिका गुरुंग है जो आजकल निमकी मुखिया के रूप में टेलीविज़न जगत पर छाई हुई है और लोग इनकी अदाकरी की जमकर तारीफे करते दीखते है|

बता दे की टीवी जगत की टॉप एक्ट्रेस भूमिका फ़िलहाल गोवा में छुट्टियाँ बिता रही है जहाँ से उन्होंने अपने इस बोल्ड तस्वीर को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैन्स से शाझा किया है जिसे इनके फैन्स ने काफी पसंद किया है और लोगों ने इनके बोल्ड फिगर की तारीफे की है|
0 Comments