आज हम बात करनेवाले है बॉलीवुड जगत की एक ऐसी हसीना की जो अपने फिल्मो से ज्यादा अपने विवादों और अफेयर्स को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रहती है और जहाँ एक तरफ इनकी इनकी फिल्मे हिट होती है वहीँ दूसरी तरफ उनके विवाद खड़े हो जाते है?

विवादों की क्वीन कंगना रनौत का जन्म 23 मार्च 1987 भाम्बला हिमाचल प्रदेश में हुआ था, कनागन एक भारतीय अभिनेत्री और निर्देशक हैं जो हिंदी फिल्मों में काम करती हैं। देश की सबसे अधिक कमाई वाली अभिनेत्रियों में से एक, वह कई पुरस्कारों की प्राप्तकर्ता हैं, जिनमें तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और चार फिल्मफेयर पुरस्कार शामिल हैं। रणौत ने फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी 100 की सूची में पांच बार छापा गया है जो एक रिकॉर्ड है|

संघर्ष के दौरान कंगना रनौत को अभिनेता आदित्य पंचोली और उनकी पत्नी जरीना वहाब का समर्थन मिला और उन्होंने उन्हें परिवार माना। धीरे-धीरे मामला तूल पकड़ा और मीडिया को कंगना और आदित्य के रिश्ते को लेकर शक हुआ जिसपर मीडिया ने सवाल खड़े किये तो उन्होंने इसके बारे में खुलकर बात करने से मना कर दिया, हालाँकि कुछ दिनों ने बाद कंगना ने पंचोली के खिलाफ शराब के नशे में शारीरिक शोषण के आरोप में पुलिस शिकायत दर्ज की थी।

इस मामले के बाद आदित्य पंचोली से कंगना ने किनारा करलिया और फिर फिल्म 'राज़ दी मिस्ट्री' के दौरान कंगना का नाम जुदा अध्यन सुमन के साथ जो इस फिल्म के अभिनेता थे पर मीडिया द्वारा पूछे जाने पर कंगना ने कहा के वो फ़िलहाल अपने करियर पर फोकस कर रही है जबकि वो अध्यन के साथ रिलेशनशिप में थी|

अध्यन सुमन के बाद कंगना के नाम जुडा निकोलस लेफ्रटी के साथ जुड़ा जो एक अमेरिकन डॉक्टर है पर किन्ही कारणों से कंगन ने इनसे भी किनारा कर लिए और अंत में कृष 4 के दौरान इनका नाम जुदा ऋतिक रोशन के साथ और सूत्रों की माने तो ऋतिक के तलाक की वजह भी है कंगना ही पर कंगन उल्टा ऋतिक पर ही आरोप लगाती नज़र आई है , आपको बता दे की इतने अफेयर्स के बाद भी कंगना सिंगल है|
0 Comments