Latest Update

23 साल बड़े अभिनेता के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह चुकी है kangana ranaut

आज हम बात करनेवाले है बॉलीवुड जगत की एक ऐसी हसीना की जो अपने फिल्मो से ज्यादा अपने विवादों और अफेयर्स को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रहती है और जहाँ एक तरफ इनकी इनकी फिल्मे हिट होती है वहीँ दूसरी तरफ उनके विवाद खड़े हो जाते है?

instagram
विवादों की क्वीन कंगना रनौत का जन्म 23 मार्च 1987 भाम्बला हिमाचल प्रदेश में हुआ था, कनागन एक भारतीय अभिनेत्री और निर्देशक हैं जो हिंदी फिल्मों में काम करती हैं। देश की सबसे अधिक कमाई वाली अभिनेत्रियों में से एक, वह कई पुरस्कारों की प्राप्तकर्ता हैं, जिनमें तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और चार फिल्मफेयर पुरस्कार शामिल हैं। रणौत ने फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी 100 की सूची में पांच बार छापा गया है जो एक रिकॉर्ड है|

instagram
संघर्ष के दौरान कंगना रनौत को अभिनेता आदित्य पंचोली और उनकी पत्नी जरीना वहाब का समर्थन मिला और उन्होंने उन्हें परिवार माना। धीरे-धीरे मामला तूल पकड़ा और मीडिया को कंगना और आदित्य के रिश्ते को लेकर शक हुआ जिसपर मीडिया ने सवाल खड़े किये तो उन्होंने इसके बारे में खुलकर बात करने से मना कर दिया, हालाँकि कुछ दिनों ने बाद कंगना ने पंचोली के खिलाफ शराब के नशे में शारीरिक शोषण के आरोप में पुलिस शिकायत दर्ज की थी।

instagram
इस मामले के बाद आदित्य पंचोली से कंगना ने किनारा करलिया और फिर फिल्म 'राज़ दी मिस्ट्री' के दौरान कंगना का नाम जुदा अध्यन सुमन के साथ जो इस फिल्म के अभिनेता थे पर मीडिया द्वारा पूछे जाने पर कंगना ने कहा के वो फ़िलहाल अपने करियर पर फोकस कर रही है जबकि वो अध्यन के साथ रिलेशनशिप में थी|

instagram
अध्यन सुमन के बाद कंगना के नाम जुडा निकोलस लेफ्रटी के साथ जुड़ा जो एक अमेरिकन डॉक्टर है पर किन्ही कारणों से कंगन ने इनसे भी किनारा कर लिए और अंत में कृष 4 के दौरान इनका नाम जुदा ऋतिक रोशन के साथ और सूत्रों की माने तो ऋतिक के तलाक की वजह भी है कंगना ही पर कंगन उल्टा ऋतिक पर ही आरोप लगाती नज़र आई है , आपको बता दे की इतने अफेयर्स के बाद भी कंगना सिंगल है|

Post a Comment

0 Comments