Latest Update

इवेंट के दौरान दिखा मौनी रॉय का बोल्ड फिगर, लोगों ने की बोल्ड फिगर की तारीफे

THE HINDI HUBB: मौनी रॉय टीवी जगत का एक ऐसा नाम जो अब बॉलीवुड जगत पर भी छाने लगा है और यही वजह है की लोग इस हसीना के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक रहते है आज हम इसी हसीना के बारे में बात करेंगे. आज हम आपको मौनी के एक इवेंट के दौरान ली गयी बोल्ड तस्वीरों से रूबरू करवाएंगे?

INSTAGRAM
बता दे की मौनी रॉय का जन्म 28 सितंबर 1985 को कोलकाता में हुआ था .पेशे से एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री और टेलीविजन अभिनेत्री व मॉडल है जिन्हें बॉलीवुड फिल्मो के अलावा कुछ चुनिन्दा टीवी सीरियल में भी देखा जा चूका है|

INSTAGRAM
वर्ष 2006 में मौनी रॉय को टीवी जगत के टॉप सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में कृष्ण तुलसी के रूप में देखा गया था जिसके लिए मौनी को काफी सराहना मिली थी आइल बाद मौनी नज़र आई पौराणिक श्रृंखला 'देवों के देव महादेव' में भी देक्गा गया और इस तरह से नागिन और कई सीरिअल में नज़र आई मौनी टीवी जगत की टॉप एक्ट्रेस बन गयी|

INSTAGRAM
बता दे की हाल ही में हुए स्टार स्क्रीन अवार्ड में नज़र आई मौनी को देखकर हर कोई हैरान था क्यूंकि मौनी इस इवेंट में बेहद बोल्ड अंदाज़ में नज़र आई थी और इन्हें देखकर लोग इनके बोल्ड फिगर के दीवाने हुए जा रहे थे और लोगों ने मौनी की बोल्ड फिगर की जमकर तारीफे की हैं|

instagram
हमेशा से अपने बोल्ड फिगर के लिए सुर्ख़ियों में रहनेवाली ३३ वर्षीय मौनी ने फिल्म 'गोल्ड' के साथ डेब्यू किया था और फ़िलहाल अपनी आगामी फिल्म 'ब्रह्माश्त्र' रोमियो 'अकबर वाल्टर' और 'मेड इन चाइना' जैसी फिल्मो में बिजी है जो अगले वर्ष रिलीज़ होगी|

Post a Comment

0 Comments