THE HINDI HUBB: मौनी रॉय टीवी जगत का एक ऐसा नाम जो अब बॉलीवुड जगत पर भी छाने लगा है और यही वजह है की लोग इस हसीना के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक रहते है आज हम इसी हसीना के बारे में बात करेंगे. आज हम आपको मौनी के एक इवेंट के दौरान ली गयी बोल्ड तस्वीरों से रूबरू करवाएंगे?

बता दे की मौनी रॉय का जन्म 28 सितंबर 1985 को कोलकाता में हुआ था .पेशे से एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री और टेलीविजन अभिनेत्री व मॉडल है जिन्हें बॉलीवुड फिल्मो के अलावा कुछ चुनिन्दा टीवी सीरियल में भी देखा जा चूका है|

वर्ष 2006 में मौनी रॉय को टीवी जगत के टॉप सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में कृष्ण तुलसी के रूप में देखा गया था जिसके लिए मौनी को काफी सराहना मिली थी आइल बाद मौनी नज़र आई पौराणिक श्रृंखला 'देवों के देव महादेव' में भी देक्गा गया और इस तरह से नागिन और कई सीरिअल में नज़र आई मौनी टीवी जगत की टॉप एक्ट्रेस बन गयी|

बता दे की हाल ही में हुए स्टार स्क्रीन अवार्ड में नज़र आई मौनी को देखकर हर कोई हैरान था क्यूंकि मौनी इस इवेंट में बेहद बोल्ड अंदाज़ में नज़र आई थी और इन्हें देखकर लोग इनके बोल्ड फिगर के दीवाने हुए जा रहे थे और लोगों ने मौनी की बोल्ड फिगर की जमकर तारीफे की हैं|

हमेशा से अपने बोल्ड फिगर के लिए सुर्ख़ियों में रहनेवाली ३३ वर्षीय मौनी ने फिल्म 'गोल्ड' के साथ डेब्यू किया था और फ़िलहाल अपनी आगामी फिल्म 'ब्रह्माश्त्र' रोमियो 'अकबर वाल्टर' और 'मेड इन चाइना' जैसी फिल्मो में बिजी है जो अगले वर्ष रिलीज़ होगी|
0 Comments