Latest Update

45 साल पहले महज '16 वर्ष' की उम्र में इस एक्ट्रेस ने किया था बेहद बोल्ड सीन, देखें तस्वीरे

THE HINDI HUBB: आज हमारे हिंदी सिनेमा में आज अनेको ऐसी एक्ट्रेस है जो महज अपने बोल्ड अंदाज़ व बोल्ड सीन्स के लिए मशहूर है पर आज के कई दशको पहले ऐसा दौर था जब एक्ट्रेस छोटे कपडे पहने के वजह से फिल्मे छोड़ दिया करती थी , पर उस दौर में भी एक एक्ट्रेस ने एक बोल्ड सीन देकर सबको हैरान कर दिया था|

instagram
तस्वीरों में दिख रहा सीन है बॉलीवुड जगत की एक ब्लॉकबस्टर मूवी 'बॉबी' का जिसमे बॉबी के किरदार में नज़र आई थी बॉलीवुड की पहली बोल्ड एक्ट्रेस डिंपल कबाडिया और साथ में डेब्यू किया था ऋषि कपूर ने|

google
हम उस दौर की बात कर रहे है जब एक्ट्रेस छोटे कपड़ो से परहेज करती थी और उन्हें फिल्मो में दुपट्टा तक हटाना बुरा लगता था और वो वर्ष था 1973 यानी आज से पूरे 45 साल पहले|

google
तस्वीरों में दिख रही हसीना का जन्म 8 जून 1957 को हुआ था और इन्होने महज 16 वर्ष की उम्र में फिल्म 'बॉबी' से डेब्यू किया था जिसके डायरेक्टर थे शोमैन राजकपूर और आप जानते ही है की राजकपूर के फिल्मो में बोल्ड सीन होते ही थे|

google
महज 16 वर्ष की उम्र में इस हसीना को बोल्ड सीन करने को कहा गया था तो ये नर्वस हो गयी फिर राजकपूर के समझाने पर ये तैयार हो गयी और फिर फिल्माया गया बॉलीवुड जगत का सबसे बोल्ड सीन|

Third party image reference
आपको बता दे की इस बोल्ड के वजह से इस फिल्म ने बॉलीवुड जगत में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया और आज भी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म के तौर पर जाना जाता है|

instagram
इस बोल्ड सीन के बाद 16 वर्षीय डिंपल के अनगिनत दीवाने थे उन्ही में से एक दीवाने थे उस ज़माने के सुपरस्टार राजेश खन्ना जिन्होंने डिंपल को डायरेक्ट शादी के लिए प्रपोज कर दिया था और डिंपल ने हां कर दी और इन्होने 16 वर्ष की उम्र में सात फेरे ले लिए और आज उनके ही दामाद है अक्षय कुमार और इनकी बेटी का नाम है ट्विंकल खन्ना|

Post a Comment

0 Comments