THE HINDI HUBB: आज हमारे हिंदी सिनेमा में आज अनेको ऐसी एक्ट्रेस है जो महज अपने बोल्ड अंदाज़ व बोल्ड सीन्स के लिए मशहूर है पर आज के कई दशको पहले ऐसा दौर था जब एक्ट्रेस छोटे कपडे पहने के वजह से फिल्मे छोड़ दिया करती थी , पर उस दौर में भी एक एक्ट्रेस ने एक बोल्ड सीन देकर सबको हैरान कर दिया था|

तस्वीरों में दिख रहा सीन है बॉलीवुड जगत की एक ब्लॉकबस्टर मूवी 'बॉबी' का जिसमे बॉबी के किरदार में नज़र आई थी बॉलीवुड की पहली बोल्ड एक्ट्रेस डिंपल कबाडिया और साथ में डेब्यू किया था ऋषि कपूर ने|

हम उस दौर की बात कर रहे है जब एक्ट्रेस छोटे कपड़ो से परहेज करती थी और उन्हें फिल्मो में दुपट्टा तक हटाना बुरा लगता था और वो वर्ष था 1973 यानी आज से पूरे 45 साल पहले|

तस्वीरों में दिख रही हसीना का जन्म 8 जून 1957 को हुआ था और इन्होने महज 16 वर्ष की उम्र में फिल्म 'बॉबी' से डेब्यू किया था जिसके डायरेक्टर थे शोमैन राजकपूर और आप जानते ही है की राजकपूर के फिल्मो में बोल्ड सीन होते ही थे|

महज 16 वर्ष की उम्र में इस हसीना को बोल्ड सीन करने को कहा गया था तो ये नर्वस हो गयी फिर राजकपूर के समझाने पर ये तैयार हो गयी और फिर फिल्माया गया बॉलीवुड जगत का सबसे बोल्ड सीन|

आपको बता दे की इस बोल्ड के वजह से इस फिल्म ने बॉलीवुड जगत में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया और आज भी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म के तौर पर जाना जाता है|

इस बोल्ड सीन के बाद 16 वर्षीय डिंपल के अनगिनत दीवाने थे उन्ही में से एक दीवाने थे उस ज़माने के सुपरस्टार राजेश खन्ना जिन्होंने डिंपल को डायरेक्ट शादी के लिए प्रपोज कर दिया था और डिंपल ने हां कर दी और इन्होने 16 वर्ष की उम्र में सात फेरे ले लिए और आज उनके ही दामाद है अक्षय कुमार और इनकी बेटी का नाम है ट्विंकल खन्ना|
0 Comments