Latest Update

ये है खूबसूरत एक्ट्रेस के बदसूरत पति, जरूर देखे पूरी लिस्ट?

नमस्कार दोस्तों, बॉलीवुड की दुनिया में कौन किसे भा जाये कुछ कहा नहीं जा सकता है कभी कभी बेहद हैंड्सम हीरोज अजीब लाइफपार्टनर चुन लेते है वाही कही खूबसूरत एक्ट्रेस भी बदसूरत जीवनसाथी चुन लेती है| आज हम बात करनेवाले है उन अभिनेत्रियों के बारे में जो खुद बेहद खूबसूरत है पर उन्होंने अपने जीवनसाथी बदसूरत चुने है तो जानते है
जूही चावला-जय मेहता

google
बॉलीवुड की बेहद चुलबुली व खूबसूरत एक्ट्रेस जूही चावला के अनगिनत चाहनेवाले है पर उन्होंने अपना जीवनसाथी चुना जय मेहता को जो उनके पति कम पिता ज्यादा लगते है ,बता दे की जूही ने 1995 में बिज़नसमेन जय मेहता से शादी की थी और आज वोह अपनी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही है|
किम शर्मा -अली पंजाबी

google
मोहब्बतें जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में नज़र आनेवाली किम शर्मा को भला कौन नहीं जानता है लोग उनकी एक्टिंग से ज्यादा उनके हॉट अदाओ के फैन है पर किम ने लाखो दिलो को तोड़कर वर्ष 2010 में अली पंजाबी से शादी करली जिसे देखकर हरकोई कहता है 'हूर के पहलु में लंगूर'|
श्रीदेवी-बोनी कपूर

google
बॉलीवुड जगत की चांदनी जीके जाने के बाद बॉलीवुड को सदमा लगा है पर उनकी जुदाई हमे दर्द देके चली गयी, बता दे की श्रीदेवी ने 1996 में अनिल कपूर के बड़े भाई बोनी कपूर से शादी की थी जिनसे उन्हें 2 बेटियां भी है, पर उनकी जोड़ियाँ भी बेहद अजीब है|
रानी मुखर्जी-आदित्य चोपडा

google
कुछ कुछ होता है, गुलाम, मर्दानी, हिचकी और चलते-चलते जैसी बेहतरीन फिल्मो अपने अदाकारी से सबको अपना मुरीद बनानेवाली रानी मुखर्जी आज एक बेहतरीन एक्ट्रेस मानी जाती है , बता दे की रानी के ख़ूबसूरती के अनगिनत दीवाने पर रानी ने बिना अपने फैन्स का दिल तोडकर अपना रजा चुन लिया मशहूर डायरेक्टर यश चोपड़ा के बड़े बेटे आदित्य चोपड़ा को. रानी और आदित्य ने वर्ष 2014 में सात फेरे लिए और अब उनकी एक नन्ही सी बेटी भी है|
ममता कुलकर्णी- विक्की (विक्रम) गोस्वामी

google
करण अर्जुन, छुपा रुस्तम, और नसीब जैसी बेहतरीन फिल्मो में अपने अदाकारी की जोहर पेश करनेवाली इस हसीना ने भी एक बेहद बदसूरत लाइफ पार्टनर चुना है, बता दे की ममता ने वर्ष 2013 में विक्की से शादी की है|

Post a Comment

0 Comments