HINDI HUBB: बॉलीवुड जगत में एक्ट्रेस तो बोल्डनेस के लिए मशहूर है ही पर हमारे बॉलीवुड जगत की सिंगर्स भी कम नहीं है, आज हम आपको ऐसी ही एक सिंगर से रूबरू कराएँगे जो अपनी बोल्ड फिगर के वजह से काफी सुर्खियाँ बटोर चुकी है?
हमारे बॉलीवुड जगत में लता मंगेशकर, सुनिधि चौहान, श्रेया घोषाल और नेहा ककर जैसी एक्ट्रेस रह चुकी है जो बॉलीवुड जगत में अपनी जबर्स्द्त सिंगिंग के लिए मशहूर, पर तस्वीरों में दिख रही हसीना भी एक सिंगर है जो अपने बोल्डनेस के वजह से काफी सुर्ख़ियों में है|
instagramतस्वीरों में बेहद बोल्ड नज़र आ रही हसीना का नाम है नेहा भसीन और इनका जन्म 18 नवंबर 1982 नयी दिल्ली में हुआ था, आज पेशे से एक भारतीय गायिका हैं, जिन्हें भारतीय पॉप और बॉलीवुड में उनके कामों के लिए जाना जाता है।
Third party image referenceआपको बता दे की 36 वर्षीय नेहा ने हिंदी के अलावा, उन्होंने तेलुगु, तमिल, पंजाबी और मराठी सहित कई भारतीय भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए हैं। नेहा ने अपने करियर की शुरुआत 2002 में बेहद सफल भारतीय पॉप ग्रुप विवा की सदस्य के रूप में की थी और उसके बाद उन्होंने अनगिनत सुपरहिट गाने गाये|
अपने इस हॉट व बोल्ड तस्वीरों के वजह से हमेशा सुर्ख़ियों में रहनेवाली नेहा भसीन ने 23 अक्टूबर 2016 को इटली के टस्कनी में जानेमाने म्यूजिक कंपोजर समीर उद्दीन से सात फेरे लेकर उन्हें अपना जीवन साथी चुन लिया और अब अपनी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही है|

0 Comments