HINDI HUBB: बॉलीवुड जगत अपनी बोल्डनेस के वजह से हमेशा से ही सुर्ख़ियों में रहा है पर अब इस मामले में टीवी जगत भी कम नहीं और आये दिन टीवी जगत की एक्ट्रेस भी अपने बोल्ड फिगर दिखाती नज़र आती है और आज हम जिस हसीना की जिक्र कर रहे है वो हमेशा से ही अपने बोल्ड फिगर के वजह से काफी सुर्ख़ियों में रही है?
टीवी जगत की टॉप शो 'बिग बॉस' में हमेशा से ही बॉलीवुड और टीवी जगत के एक्ट्रेस नज़र आते रहे है इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ है और बिग बॉस में नज़र आ रही है टीवी जगत की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस नेहा पेंडसे|
GOOGLE
तस्वीरें देखकर आप समझ ही गए होंगे की हम किस टॉपिक पर बात करनेवाले है तो आइये जानते है, बिग बॉस में कुछ खास न कर पाने के वजह से फ़िलहाल नेहा को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था , पर उनका ये पोल डांस काफी सुर्ख़ियों में है जो उनकी बोल्डनेस को चार चाँद लगा रहा है|
google
नेहा टीवी जगत की टॉप एक्ट्रेस में शुमार की जाती है और इन्होने 'माय इ कमिंग मैडम' जैसी टॉप सीरियल में नज़र आ चुकी है और इन्होने टीवी जगत में अपने बोल्ड फिगर के वजह से काफी सुर्ख़ियों में रही है| कम ही लोग जानते है की नेहा को एक महसूर प्रोडूसर ने साथ सोने का ऑफर दिया था और कहा था की फिल्मो में रोल दिलाएंगे पर नेहा ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था|
GOOGLE
आपको बता दे की नेहा पेंडसे एक भारतीय फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री हैं। उनका जन्म मुंबई में हुआ था और उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की।
ये है बॉलीवुड की बेहद हॉट फिगर एक्ट्रेस | Bold Figure Actress
नेहा को भारत स्थित उपग्रह टेलीविजन चैनल ज़ी मराठी के भाग्यलक्ष्मी पर पेश किया गया था। पेंडसे ने मराठी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी फिल्मों में अभिनय किया है। वह 2018 में लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस में एक प्रतियोगी थीं और उन्होंने उस शो में कई बोल्ड अंदाज़ दिखाए थे|




0 Comments