आज हम जिक्र करने जा रहे है बॉलीवुड जगत की 'क्वीन' कही जानेवाली एक ऐसी हसीना का जो आये दिन अपने बदले हुए अंदाज़ और नए तेवर के लिए जानी जाती है और यही वजह है की ये हसीना कामयाब साबित हो गयी है?
![]() |
kangana ranaut |
instagram
हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से कश्बे भाम्बला में जन्मी एक बेहद मासूम और दूध के जैसी सफ़ेद ये हसीना बॉलीवुड जगत में इतना कामयाब हो जायेगी ये किसी ने नहीं सोचा था|
![]() |
kangana ranaut |
instagram
23 मार्च 1987 को हिमाचल प्रदेश में जन्मी कंगना रानौत आज बॉलीवुड जगत की एक बेहद कामयाब एक्ट्रेस है जिन्होंने अपने फिल्मी सफ़र की शुरुआत वर्ष 2006 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गंगेस्टर' से किया था जिसके बाद इस हसीना ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा|

आपको बता दे की पिछले 12 साल से हिन्दी सिनेमा जगत में छाई रहनेवाली 31 वर्षीय डायरेक्टर व एक्ट्रेस कंगना रानौत ने बॉलीवुड जगत को फैशन , क्वीन , तनु वेड्स मनु और 'वन्स अपोन अ टाइम इन मुंबई' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मो से नवाजा है|

जहाँ एक तरफ कंगना अपने फिल्मो को लेकर काफी चर्चाओ में थी वही कंगना और अफेयर्स को भी लेकर काफी सुर्ख़ियों में रही है और सबसे ज्यादा चर्चा तब हुई यही जब कंगना रानौत अपने से 23 साल बड़े अभिनेता आदित्य पंचोली के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी थी |

हालाँकि कंगना और आदित्य का रिश्ता ज्यादा समय तक नही चला और वो अलग हो गए फिर कंगना का नाम ऋतिक रोशन से भी जुदा पर उनके साथ भी बात बन नहीं पायी, फ़िलहाल कंगना सिंगल है और अपने करियर पर फोकस कर रही है और हाल ही में उनके फिल्म 'मणिकर्णिका' ने बॉलीवुड जगत में काफी धमाल मचाया हुआ है|
0 Comments