भारतीय टू-व्हिलर कंपनी होंडा ने अपनी दमदार स्पोर्ट बाइक एक्स ब्लेड को लॉन्च कर दिया है। यह बाइक कंपनी की लोकप्रिय 160 सीसी बाइक होर्नेट के तर्ज पर बनी है। इस बाइक की सबसे बड़ी खासबात इसके आकर्षक फुल्ली एलइडी हेडलाइट और शानदार डिज़ाइन है।
इस दमदार बाइक में 160 सीसी सिंगल सिलिंडर 4 स्ट्रोक का पावरफुल पेट्रोल इंजन लगा है। यह इंजन अधिकतम 13.93 बीएचपी का पावर 13.9 न्यूटन मीटर के टार्क पर प्रदान करता है। 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ यह इंजन पहियों तक पावर पहुचाने के लिए चैन ड्राइव सिस्टम का उपयोग करता है।
इस बाइक में 17 इंच के बड़े एलाय व्हील्स के साथ हाई परफॉरमेंस ट्यूबलेस टायर्स देखने को मिलते है। ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इस बाइक में फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। 140 किलो वजनी इस बाइक में 12 लीटर के बड़े फ्यूल टैंक के साथ 160 मिलिमीटर का ग्राउंड क्लेरेंसे देखने को मिलता है।
दुर्गम रास्तो पर आरामदायक सैर के लिए इस बाइक में टेलिसकॉपिक फ्रंट और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। इस शानदार बाइक की कीमत 70 से 80 हजार रुपये तक होने की उम्मीद है।
0 Comments