Latest Update

यह है त्वचा की हर बीमारी का रामबाड़ इलाज

Third party image reference
नमस्कार दोस्तों, गर्मी में पसीने और बरसात में गंदगी के कारण त्वचा के कई रोग उत्पन्न हो जाते हैं जैसे दाद , खाज ,खुजली, फोड़ा और फुंसी आदि। आज मैं आपको इन सभी रोगों का एक उपचार लेकर आये हैं जो आपको त्वचा की सभी समस्याओं से निजात दिलाएगा। आइये जानते हैं इस उपचार के बारे में।
Third party image reference
Third party image reference
आवश्यक सामग्री -दोस्तों यह एक घरेलू उपचार है और इसमें आपका कोई खर्च नहीं होगा और आप इन सभी समस्याओं से निजात पा जायेंगे। इसके लिए आपको लेनी है बबूल की छाल (देशी बबूल ) 50 ग्राम , नीम की छाल 100 ग्राम, आक के तीन पत्ते , कपूर 5 ग्राम और सरसों का तेल 50 ग्राम सरसों के तेल की जगह नारियल का तेल प्रयोग कर सकते हैं। अब नीम की छाल ,बबूल की छाल और आक के पत्तों को अच्छी तरह सुखाकर बारीक पीस लें। इसके बाद इसमें कपूर भी पीस कर मिला लें। जब ये सभी चीजें तैयार हो जाये तो सरसों या नारियल के तेल में मिला लें।
Third party image reference
प्रयोग विधि- अगर किसी तरह की खाज खुजली है तो इसे पूरे शरीर में लगा लें अगर पूरे शरीर में नहीं है तो जिस भाग में है उस भाग में लगा लें। लगाने के 2 घंटे बाद 500 ग्राम नीम की पत्तियों को 2 लीटर पानी में खौला लें और इस पानी को 10 लीटर पानी में मिला कर स्नान कर लें।
Third party image reference
किसी तरह की खाज खुजली सिर्फ 2 दिन में ख़त्म हो जायेगी। दाद या एक्जिमा में इसे लगा लें और 4 घंटे बाद नीम के पानी से धीरे धीरे धुल दें। ध्यान रहे इसका प्रयोग करते समय किसी साबुन या शैम्पो का प्रयोग न करे। कुछ ही दिनों में दाद और एक्जिमा जड़ से समाप्त हो जाएगा। अगर अन्य कोई त्वचा रोग है तो उस पर भी लगा कर नीम के पानी से धुलाई करें

Post a Comment

0 Comments