बॉलीवुड जगत में कई ऐसी हसीनाये है जो उम्र से पहले ही बुड्ढी हो चली है और वहीँ कुछ हसीना ऐसी भी है जिनके ख़ूबसूरती को उम्र की सीमा भी बांध नहीं पायी, जी हाँ आज हम जिस हसीना का जिक्र करनेवाले है उन्होंने ये साबित कर दिखाया है|

तस्वीरों में दिख रही हसीना को तो आप अच्छी तरह से जानते ही होंगे जी हाँ ये वहीँ हसीना है जो अपनी ख़ूबसूरती व बोल्डनेस के वजह से आये दिन सुर्ख़ियों मे बनी रहती है और आये दिन कई सितारों को साथ इनका नाम जोड़ा जाता रहा है|

मुंबई से सटे ठाणे में जन्मी मलाइका अरोरा को बॉलीवुड जगत में पहली बार देखा गया वर्ष 1998 में जब उन्होंने 'चल छैयां-छैयां' करके सबके दिलो में जगह बना लिया और उसी वर्ष इन्होने मशहूर अभिनेता अरबाज़ खान से शादी कर ली जिसके बाद उनका एक बेटा भी है |

अपने फिटनेस व फिगर को लेकर हमेशा सतर्क रहनेवाली मलाइका अपने बोल्ड फिगर व जबर्दस्त डांस के लिए जानी जाती है, बता दे की 45 वर्ष की उम्र में भी बेहद जवान व बोल्ड दिखनेवाली मलाइका आज 25 वर्षीय हसीना से भी जयादा जवान व बोल्ड दिखती है|

अपने बोल्ड फोटोशूट से सुर्खियाँ बटोरनेवाली मलाइका अरोरा ने वर्ष 2016 में अपने पति अरबाज़ खान से तलाक ले लिया और अपने फिटनेस व फिगर को मेंटेन करने में खुद को लगा दिया, फिर इनके साथ नाम जुदा अर्जुन कपूर का जो आजतक लोगों को लगता है की अर्जुन और मलाइका का अफेयर है पर आजतक इनदोनो ने इस बारे में कोई बात नहीं की है|

तस्वीरों में दिख रहा लड़का कोई और नहीं बल्कि अरबाज़ और मलाइका का 16 वर्षीय बेटा अरहान खान है जो अब जवान हो गया है. आपको बता दे की 16 वर्ष के बच्चे की माँ होते हुए इस हसीना को इस तरह के फोटोशूट नहीं करने चाहिए ऐसा इन्ही के कुछ फैन्स का मनना है, हालाँकि इस मामले में अभीतक बेटे अर्हन ने मम्मी मलाइका को कुछ नहीं कहा है|
0 Comments