Latest Update

जवान बेटे की माँ होते हुए ये हसीना करवाती है हॉट फोटोशूट, दिखाती है बोल्ड फिगर

बॉलीवुड जगत में कई ऐसी हसीनाये है जो उम्र से पहले ही बुड्ढी हो चली है और वहीँ कुछ हसीना ऐसी भी है जिनके ख़ूबसूरती को उम्र की सीमा भी बांध नहीं पायी, जी हाँ आज हम जिस हसीना का जिक्र करनेवाले है उन्होंने ये साबित कर दिखाया है|

instagram
तस्वीरों में दिख रही हसीना को तो आप अच्छी तरह से जानते ही होंगे जी हाँ ये वहीँ हसीना है जो अपनी ख़ूबसूरती व बोल्डनेस के वजह से आये दिन सुर्ख़ियों मे बनी रहती है और आये दिन कई सितारों को साथ इनका नाम जोड़ा जाता रहा है|

instagram
मुंबई से सटे ठाणे में जन्मी मलाइका अरोरा को बॉलीवुड जगत में पहली बार देखा गया वर्ष 1998 में जब उन्होंने 'चल छैयां-छैयां' करके सबके दिलो में जगह बना लिया और उसी वर्ष इन्होने मशहूर अभिनेता अरबाज़ खान से शादी कर ली जिसके बाद उनका एक बेटा भी है |

instagram
अपने फिटनेस व फिगर को लेकर हमेशा सतर्क रहनेवाली मलाइका अपने बोल्ड फिगर व जबर्दस्त डांस के लिए जानी जाती है, बता दे की 45 वर्ष की उम्र में भी बेहद जवान व बोल्ड दिखनेवाली मलाइका आज 25 वर्षीय हसीना से भी जयादा जवान व बोल्ड दिखती है|

instagram
अपने बोल्ड फोटोशूट से सुर्खियाँ बटोरनेवाली मलाइका अरोरा ने वर्ष 2016 में अपने पति अरबाज़ खान से तलाक ले लिया और अपने फिटनेस व फिगर को मेंटेन करने में खुद को लगा दिया, फिर इनके साथ नाम जुदा अर्जुन कपूर का जो आजतक लोगों को लगता है की अर्जुन और मलाइका का अफेयर है पर आजतक इनदोनो ने इस बारे में कोई बात नहीं की है|

instagram
तस्वीरों में दिख रहा लड़का कोई और नहीं बल्कि अरबाज़ और मलाइका का 16 वर्षीय बेटा अरहान खान है जो अब जवान हो गया है. आपको बता दे की 16 वर्ष के बच्चे की माँ होते हुए इस हसीना को इस तरह के फोटोशूट नहीं करने चाहिए ऐसा इन्ही के कुछ फैन्स का मनना है, हालाँकि इस मामले में अभीतक बेटे अर्हन ने मम्मी मलाइका को कुछ नहीं कहा है|

Post a Comment

0 Comments