हार्ट यानि दिल शरीर में रक्त प्रवाह करने के लिए एक पम्प की तरह होता है, शरीर के अन्य अंगो से अशुद्ध रक्त शिरा नसों मे से दिल में आती है और यहाँ रक्त शुद्ध होकर धमनी वाहिका से पुनः अन्य अंगो तक पहुँचता है, जब धड़कन की रक्तवाहिका में ब्लाकेज हो जाती है तो रक्त शरीर के अन्य अंगों में नहीं पहुँचता है इसे ही हार्ट अटैक कहते हैं।
हार्ट अटैक बहुत ही गंभीर बीमारी है। इससे पीड़ित मरीज की जान बचाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है, इसके लक्षण है - सीने में दर्द, बेचैनी, पसीना आना, गला सुखना आदि। इस स्थिति में यदि सूझबूझ कर काम किया जाए तो मरीज की जान बचाई जा सकती है। आइए जानते है हार्ट अटैक आने पर पर क्या करना चाहिए?
अचानक हार्ट अटैक आने पर तुरंत करें यह काम?
1. जोर-जोर से खासे
जब अचानक हार्ट अटैक आए तो जोर-जोर से खांसना चाहिए, हार्ट अटैक से बचने के लिए यह सबसे आसान और कारगर तरीका है। इतनी जोर-जोर से खांसना चाहिए कि मुंह से लार निकलने लग जाए, इसके बाद लम्बी व गहरी साँस लीजिये और तुरंत नजदीक के अस्पताल जाकर उचित इलाज करे।
2. सीपीआर दें
अगर हार्ट अटैक आने से पीड़ित बेहोश हो चुका है और अस्पताल बहुत दूर है तो उसे जमीन पर सीधा लेटा दें और उसके पैर को जमीन से 60 डिग्री तक ऊपर कर दें, इसके बाद उनके सीने के बीच को अपने दोनों हथेलियों की मदद से 100 बार/मिनट के हिसाब से दबाएं, 30 बार दबाने के बाद उसके नाक को बंद करके मुंह पर अपना मुंह रखकर हवा दें और फिर सीपीआर देना शुरू कर दें।
ऐसा करने से मरीज को होश आने की संभावना बढ़ जाती है और फिर उन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाइए.
इस प्रकार अगर किसी को भी अचानक हार्ट अटैक आ जाए तो इन उपायों के जरिए पीडित की जान बचा सकते हैं।
हार्ट अटैक बहुत ही गंभीर बीमारी है। इससे पीड़ित मरीज की जान बचाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है, इसके लक्षण है - सीने में दर्द, बेचैनी, पसीना आना, गला सुखना आदि। इस स्थिति में यदि सूझबूझ कर काम किया जाए तो मरीज की जान बचाई जा सकती है। आइए जानते है हार्ट अटैक आने पर पर क्या करना चाहिए?
अचानक हार्ट अटैक आने पर तुरंत करें यह काम?
1. जोर-जोर से खासे
जब अचानक हार्ट अटैक आए तो जोर-जोर से खांसना चाहिए, हार्ट अटैक से बचने के लिए यह सबसे आसान और कारगर तरीका है। इतनी जोर-जोर से खांसना चाहिए कि मुंह से लार निकलने लग जाए, इसके बाद लम्बी व गहरी साँस लीजिये और तुरंत नजदीक के अस्पताल जाकर उचित इलाज करे।
2. सीपीआर दें
अगर हार्ट अटैक आने से पीड़ित बेहोश हो चुका है और अस्पताल बहुत दूर है तो उसे जमीन पर सीधा लेटा दें और उसके पैर को जमीन से 60 डिग्री तक ऊपर कर दें, इसके बाद उनके सीने के बीच को अपने दोनों हथेलियों की मदद से 100 बार/मिनट के हिसाब से दबाएं, 30 बार दबाने के बाद उसके नाक को बंद करके मुंह पर अपना मुंह रखकर हवा दें और फिर सीपीआर देना शुरू कर दें।
ऐसा करने से मरीज को होश आने की संभावना बढ़ जाती है और फिर उन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाइए.
इस प्रकार अगर किसी को भी अचानक हार्ट अटैक आ जाए तो इन उपायों के जरिए पीडित की जान बचा सकते हैं।




0 Comments